खन्ना नगर कॉलोनी में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु का शव

Update: 2024-03-18 08:38 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी अंकुर विहार थाना क्षेत्र खन्ना नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क किनारे अखबार में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु का शव मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थान पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया।

एसीपी अंकुर विहार सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि खन्ना नगर कॉलोनी सड़क किनारे एक लड़की के नवजात शिशु का शव पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात शिशु का शव किसने फेंका है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News