Bole मौसम:
वाराणसी. वाराणसी में सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाएं चलने लगी हैं। इस वजह से घर से बाहर निकलने में भी सोचना पड़ रहा है। इधर दो तीन दिन से जिस तरह की गर्मी पड़ रही है। उससे भी लोग बेचैन हो गए हैं। शुक्रवार को तो मौसम और बदल गया।
सुबह छह बजे से ही जिस तरह की धूप हुई है, मानो दोपहर का 12 बजे का समय हो। लग रहा है कि दोपहर में तो अन्य दिनों की अपेक्षा और तपिश बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि अभी दो तीन दिन ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। अगले सप्ताह से कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।