Cannes 2023: 50 साल की उम्र मे ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में लोगों को किया दीवाना.
Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय बच्चन का यह 21वां साल है। वह इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नई नहीं हैं। मजेदार बात यह है कि गुरुवार को कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर एक फ्रेंच फोटोग्राफर ने गलती से उर्वशी रौतेला को ऐश्वर्या समझ लिया। वहीं ऐश ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया। दरअसल ऐश्वर्या के गाउन में नजर आ रही हुडी को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बुधवार को ही कान्स 2023 में शामिल होने पहुंची थीं। इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी की स्क्रीनिंग के दौरान ऐश्वर्या गुरुवार रात रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है।