गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अमित विहार कॉलोनी में रविवार दोपहर नाले के पास नवजात शिशु का शव मिला है। नाले के पास से गुजर रहे व्यक्ति ने आसपास के लोगों को शिशु मिलने की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने नवजात का शव मिलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसीपी अजय कुमार ने बताया कि अमित विहार कॉलोनी के 30 फूटा रोड के नाले के किनारे नवजात शिशु का शव मिलने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर शव को कब्जे में लिया। एसीपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। किसने नवजात का शव फैंका है इसकी जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।