नई दिल्ली। दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का फैसला किया तो आज विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले चुनाव तक आतिशी नई सीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभालेगी। जो कि हम सब चाहते हैं और अक्टूबर-नवंबर में जल्द से जल्द चुनाव हो जिससे जनता फिर अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से दिल्ली का सीएम बनाए।
वहीं आज शाम 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल सीएम पद से अपना इस्तीफा देने के लिए उपराज्यपाल के पास जाएंगे। इसके बाद विधायक दल सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।