JNU में अब स्थापित होगी हिन्दू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र, प्रशासन ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू (JNU) में जल्द ही हिंदू अध्ययन, बौद्ध अध्ययन और जैन अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जेएनयू की ओर से एक अधिसूचना जारी किया गया है। एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 29 मई, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में इस पर मुहर लगा दी है। स्कूल ऑफ संस्कृत एन्ड इंडिक स्टडीज के तहत इन सेंटरों की स्थापना का निर्णय लिया गया है।