आज सुबह आठ की बजाय 11 बजे से चलेगी नमो भारत ट्रेन, एनसीआरटीसी ने बताई यह वजह |

Update: 2023-11-26 08:28 GMT

रविवार को यह ट्रेन सुबह आठ बजे की बजाय 11 बजे चलेगी। हालांकि, रविवार का अवकाश होने की वजह से नौकरीपेशा लोगों को दिक्कत नहीं होगी। सोमवार को यह अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 

साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हुई नमो भारत ट्रेन का संचालन रविवार को तीन घंटे देरी से शुरू होगा। रविवार को यह ट्रेन सुबह आठ बजे की बजाय 11 बजे चलेगी। हालांकि, रविवार का अवकाश होने की वजह से नौकरीपेशा लोगों को दिक्कत नहीं होगी। सोमवार को यह अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि साहिबाबाद-दुहाई डिपो कॉरिडोर पर नियमित मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन की वजह से सुबह तीन घंटे ट्रेन नहीं चलेंगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की जानकारी के लिए इसकी सूचना विभाग की वेबसाइट आरआरटीएस डॉट को डॉट इन पर भी दे दी गई है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8069651515 जारी कर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News