बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से अवैध मदरसों पर रोक लगाने की बात कही है.
इस बाबत गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो के कैप्शन में गिरिराज ने लिखा कि, "बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए...सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन."
गिरिराज ने आगे लिखा कि , "बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए."
गिरिराज को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि अवैध मदरसों को बंद करके वहां विज्ञान की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए.
गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वोट के लालच में ये सब बहुत हो गया...अब देश और बिहार में बढ़ रहे खतरे पर भी विचार करें