बिग बॉस 17 के फिनाले मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया, अभिषेक शो के रनरअप रहे
Bigg Boss 17 Grand Finale Highlights: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 के विनर का एलान हो गया है। सलमान खान के इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है और वह बिग बॉस 17 के विनर के रूप में आगे आए हैं। इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया है।
Bigg Boss 17 Grand Finale Highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 के विनर का घोषणा हो गई है। मुनव्वर फारूकी ने फिनाले में अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में मात देकर जीत हासिल कर ली है।
बीते दिनों से वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी का नाम विनर की रेस में काफी आगे चल रहा था।इसके अलावा अभिषेक रनर अप रहे हैं, जबकि मनारा चोपड़ा तीसरे, अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवे पायदान पर रहे।