भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ के कारण एक की मौत, सरकार देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा
भुवनेश्वर। कल ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज को खींचने के दौरान भगदड़ मच गई जिसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु नीचे जमीन पर गिर पड़े।
इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं 400 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये। कई घायलों की हालत गंभीर है। भगदड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। हादसे में एक पुलिस कर्मचारी का पैर टूटने की भी खबर है।
इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान घायलों का इलाज फ्री में करने का निर्देश दिया है।