जम्मू-कश्मीर के विधानसभा में हुई हाथापाई! अनुच्छेद 370 की बहाली का पोस्टर लेकर आने पर हुआ बवाल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई। हंगामे को देखते हुए सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। यह हंगामा इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हुआ। यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, इन्होंने कैदियों की रिहाई अनुच्छेद 370 की बहाली का एक पोस्टर लेकर जैसे ही बेल में दाखिल होने की कोशिश की इसे लेकर भाजपा के विधायक अपनी सीटों से उठकर आगे आए और उनके साथ धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया था।