Asaduddin Owaisi: बीजेपी असम ने एक घृणित AI वीडियो पोस्ट किया है... गुस्से में बोले ओवैसी, देखें वीडियो

भारतीय जनता पार्टी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाकर एक विवादित वीडियो शेयर किया है।;

Update: 2025-09-17 08:43 GMT

नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाकर एक विवादित वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही बीजेपी ने इस वीडियो में एक खास समुदाय के लोगों को निशाना बनाया है। बीजेपी के इस वीडियो को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नाराज हो गए हैं।

ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला

बता दें कि ओवैसी ने असम भाजपा के वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर तंज कस दिया। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''बीजेपी असम ने एक घृणित AI वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर बीजेपी न होती तो असम में मुस्लिम बहुलता होती। वे सिर्फ वोट लेने के लिए डर फैला रहे हैं और यह हिंदुत्व विचारधारा का असली रूप भी है। उनके लिए भारत में मुस्लिमों का होना ही समस्या है, उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है। उनके पास इसके अलावा भारत के लिए कोई और दृष्टिकोण नहीं है।''


बीजेपी ने AI से बना वीडियो किया शेयर

जानकारी के मुताबिक असम बीजेपी ने AI से बना वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'हम यह सपना पूरा नहीं होने देंगे।' इस AI वीडियो में गुवाहाटी समेत असम की कई जगहों को दिखाया गया है, जिसमें सिर्फ एक विशेष समुदाय है। भाजपा ने वीडियो के जरिए कहा है कि अपना वोट सोच समझकर दें। इसी को लेकर ओवैसी खफा हुए हैं। अपनी इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी दिखाई दे रहे हैं। 

Tags:    

Similar News