मेरठ में भाजपा नेता की हत्या, इलाके में फैला तनाव, जानें पूरा मामला

प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। जिसके बाद आरोपियों ने रास्ते में ग्राम प्रधान की कार पर भी फायरिंग कर दी।;

Update: 2025-09-27 11:52 GMT

मेरठ। प्रदेश के मेरठ जिले से सरेआम भाजपा नेता की हत्याकांड की खबर सामने आई है। दरअसल भड़ौली गांव में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि वारदात को अंजाम गांव के ही रॉबिन गुर्जर ने दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पिता और साथी को पकड़ लिया है।

खेत में चारा लाते समय किया प्रमोद पर हमला

बता दें कि प्रमोद सुबह खेत में चारा लेने गए थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ। प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। जिसके बाद आरोपियों ने रास्ते में ग्राम प्रधान की कार पर भी फायरिंग कर दी।

अस्पताल जाने से पहले ही मौत

आनन-फानन में प्रमोद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में भी बरसाईं थी गोलियां

वारदात के बाद आरोपी रॉबिन सीधे गांव पहुंचा और मृतक के घर पर भी फायरिंग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी फायरिंग की थी। इस घटना में प्रमोद और ग्राम प्रधान सतीश का बेटा पीड़ित पक्ष के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने गढ़मुक्तेश्वर थाने गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गढ़ पुलिस ने नानपुर फायरिंग प्रकरण में रॉबिन गुर्जर के साथी विनय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उसके पिता को भी थाने में बिठा रखा था। इसी रंजिश से गुस्साए रॉबिन ने प्रमोद भड़ाना को गोली मार दी। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News