DELHI: सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का रेनोवेशन टेंडर हुआ रद्द! पीडब्ल्यूडी ने इसके पीछे दिया यह तर्क
नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन में लाखों खर्च होने होने वाला था। वहीं इसको लेकर सियासी घमासान मचा था। लेकिन फिलहाल जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार टेंडर रद्द कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पत्र जारी कर प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है।
कैंप ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा
दरअसल, टेंडर जारी होने के बाद से ही आप और कांग्रेस लगातार दिल्ली सरकार पर हमलावर थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने बंगले के रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था। आप ने तो सीएम रेखा गुप्ता के बंगले को 'माया महल' नाम दे दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, रेखा गुप्ता को दो बंगले आवंटित हुए थे। इनमें से पीडब्ल्यूडी ने बंगला नंबर-1 के लिए रेनोवेशन का टेंडर जारी किया था। यहां सीएम रेखा खुद रहेंगी। वहीं, उनका दूसरा बंगला, बंगला नंबर-2 फिलहाल कैंप ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
बंगला नंबर-1 उपराज्यपाल का दफ्तर था
बता दें कि बंगला नंबर-1 को लेकर खास बात यह है कि पहले यहां दिल्ली के उपराज्यपाल का दफ्तर था। इस वजह से बंगले में कमरों को अलग-अलग केबिन में बांट दिया गया था। एक-एक कमरे को दो या तीन भागों में किया गया था, ताकि यहां सरकारी कर्मियों के लिए क्यूबिकल्स बनाए जा सकें। ऐसे में जब रेखा गुप्ता ने जून में इस बंगले को अपना निवास बनाए जाने के लिए चुना था, तब अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका रेनोवेशन नए सिरे से कराया जाएगा। हालांकि रेखा गुप्ता सीएम बनने के बाद से अब तक अपने परिवार के साथ अपने शालीमार बाग स्थित निजी निवास पर रह रही हैं।