गौहर खान ने नए साल को मनाया अनोखे अंदाज में, मासूम बेटे के साथ झूमती आईं नजर...

Update: 2026-01-01 08:30 GMT

मुंबई। पुरे देश में लोग न्यू ईयर जश्न में डूबे हुए हैं। ऐसे में फिल्मी सितारे भी कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। इसी बीच गौहर खान ने बीते साल का आखिरी दिन परिवार के संग सेलिब्रेट किया। गौहर ने सोशल मीडिया पर फैमिली की कुछ तस्वीर शेयर की हैं, उसमें से एक गौहर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपने बेटे से बातें करती दिख रही हैं।


गौहर अपने बेटे से बातें करती दिख रही हैं। गौहर ने लिखा कि मम्मी की तरह से जेन बीटा बच्चे को दी जाने वाली एडवाइस।


गौहर 'हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना' पर बैठे हुए डांस कर रही हैं और फिर बेटे को गोद में ले लेती हैं।


ऐसा पहली बार नहीं था जब गौहर ने अचानक से परफॉर्मेंस देकर हर किसी को चौंका दिया।


इससे पहले बेटे के जन्म के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने करण औजला के सॉन्ग फॉर ए रीजन पर जमकर डांस किया था।


वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी।


गौहर ने 2020 में जैद संग शादी की थी। इन दिनों गौहर किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं।

Tags:    

Similar News