सीएम रेखा पर हमले के आरोपी की मां ने कहा- मेरा बेटा कुत्तों की दुर्दशा को लेकर दुखी था...वो बस लोगों का ध्यान खींचना चाह रहा था

दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी की मानसिक स्थिति और मकसद को हर तरीके से जांच जा रही है।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-20 08:58 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज सुबह सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया है। इस मामले में जांच के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मेरा बेटा पशु प्रेमी है

पुलिस ने राजेश के परिवार से संपर्क साधा एवं उसके आवास पर गई। जब आरोपी की मां भानु बेन से पुलिस ने पूछताछ की तो भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है। वह लंबे वक्त से कुत्तों की दुर्दशा को लेकर दुखी था। उसने कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। इसकी वजह से वो बहुत उदास था और वह दिल्ली चला गया था। उसकी नियत किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, वो बस लोगों का ध्यान खींचना चाह रहा था।

आरोपी एक ऑटो ड्राइवर है

जब सीएम लोगों की शिकायतें सुन रही थीं, उसी वक्त आरोपी ने हमला किया। आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है। आरोपी पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है और उसकी उम्र 41 साल है। राजेश गुजरात के राजकोट जिले का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, वह जनसुनवाई के दौरान सीएम से सीधे संवाद करने के मकसद से आया था। सुरक्षाकर्मियों ने राजेश को मौके पर ही काबू में ले लिया, एवं उसे थाना ले जाकर पूछताछ की। उसके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले जिसमें सामाजिक मुद्दों पर शिकायतें दर्ज थीं।

देशभर में हमले की निंदा

इस हमले की देशभर में निंदा की जा रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बताया, जबकि आप नेता आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र में असहनीय कृत्य कहा और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी की मानसिक स्थिति और मकसद को हर तरीके से जांच जा रही है। इस मामले से सीएम रेखा गुप्ता के मानसिक आघात पहुंचा है।


Tags:    

Similar News