यूपीएससी के छात्र हत्या मामले में नया खुलासा!आरोपी अमृता के मां-बाप ने तोड़े थे रिश्ते, जानें अमृता के कितने थे Boyfriend

उसके माता-पिता ने 8 जुलाई, 2024 को ही घोषणा की थी कि वे उससे सारे संबंध खत्म कर रहे हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-29 11:08 GMT

 नई दिल्ली। दिल्ली में यूपीएससी कैंडिडेट की हत्या के मामले में आज फिर एक नया मोड़ आया है। बता दें कि इस हत्या का आरोप फोरेंसिक साइंस स्टूडेंट रही लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान पर लगा है। यह मामला दिल्ली के तिमारपुर का है। जहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा का मर्डर एक साजिश के तहत किया गया।


तीन आरोपी को किया गया अरेस्ट

दरअसल अमृता ने आरोप लगाया कि उसके लिव इन पार्टनर रामकेश ने उसके निजी पलों के वीडियो क्लिप्स को लेकर ब्लैकमेल करने लगा था। इस मामले में पुलिस ने अमृता के साथ हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। अब अमृता के बारे में ये भी खुलासा सामने आ रहा कि अमृता की हरकतों के चलते परिजनों ने उससे दूरी बना ली थी।


परिवार ने अमृता से तोड़े सारे रिश्ते

जानकारी के अनुसार, अमृता से उसका परिवार पहले ही बेहद नाराज था। उसकी हरकतों के कारण एक साल पहले यानी 2024 में ही उसके परिवार ने अमृता से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। उसके माता-पिता ने 8 जुलाई, 2024 को ही घोषणा की थी कि वे उससे सारे संबंध खत्म कर रहे हैं। बेटी की हरकतों से परिवार काफी परेशान था। अमृता अपने मां-बाप और अन्य परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी जिससे तंग आकर मां-बाप ने उसे दूरी बना ली थी। इसलिए मां-बाप ने उससे दूरी बना ली थी। रिश्ता खत्म करने का विज्ञापन भी उन्होंने न्यूजपेपर में दिया था। इसकी एक कॉपी भी अब कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की गई है।


पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने कहा कि यह साजिश अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर रची थी। सुमित और संदीप दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। अमृता भी मुरादाबाद की थी। यहां पर उसकी पहले सुमित से मुलाकात हुई फिर प्यार हो गया था। हालांकि, बाद में पढ़ाई की वजह से अमृता ने शहर छोड़ दिया। जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था। इसी बीच रामकेश मीणा की एंट्री अमृता के लाइफ में हुई फिर नजदीकियां बढ़ीं।



 


Tags:    

Similar News