अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर! जो कुछ भी हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था...रक्षा मंत्री ने पाक को रात में दिखाए दिन के तारे

उन्होंने कहा कि IMF पाकिस्तान की फंडिंग को रोके। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था। जब सही समय आएगा, तो हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे।;

Update: 2025-05-16 07:33 GMT

भुज। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह था और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है। मुझे यहां उपस्थित होकर गर्व महसूस हो रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तान ने स्वीकार किया है।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ

हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, दिन में तारे देखना। भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को दिखाया रात के अंधेरे में दिन का उजाला। हमने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का निर्णय किया है। वहीं उन्होंने कहा कि IMF पाकिस्तान की फंडिंग को रोके। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था। जब सही समय आएगा, तो हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे।

वहीं रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे वीर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु सेना के जवानों से मिल रहा हूं। कल मैं उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मिला था और आज मैं देश के पश्चिमी भाग में वायु सेना के जवानों और अन्य सुरक्षाकर्मियों से मिल रहा हूं। दोनों मोर्चों पर जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साह का अनुभव कर रहा हूं।

दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं

रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करें। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर लोग नाश्ता करने में लगाते हैं, उतनी देर आपने दुश्मनों से निपटने में लगा दी। आपने दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं। इसकी गूंज सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे विश्व ने सुनी। वो गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जवानों के पराक्रम की भी थी।

सभी भारतीयों को गर्व हुआ है

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है- चाहे वे भारत में हों या विदेश में हो। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे। हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसका व्यवहार सुधर गया तो ठीक, नहीं तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पूरी पिक्चर अभी बाकी है। नया भारत नहीं सहेगा , पलट कर जवाब देगा।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बहुत ही प्रभावशाली भूमिका निभाई और इसकी सराहना सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के देशों में भी हो रही है। इस ऑपरेशन में आपने न सिर्फ दुश्मनों पर कब्जा किया बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक खत्म भी किया। आतंकवाद के खिलाफ इस ऑपरेशन का नेतृत्व हमारी भारतीय सशस्त्र सेना ने किया। हमारी वायुसेना एक ऐसी आसमानी ताकत है जिसने अपने पराक्रम और बहादुरी से आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। मैं इसके लिए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और उनके सभी जवानों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है और यह हर तरह से साबित हो चुका है।

Tags:    

Similar News