SIR: चुनाव आयोग के हलफनामे वाली बात पर प्रियंका गांधी भड़कीं, कहा- मुद्दों से पीछे हटते हैं, पहले जवाब दें
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उस पर निशाना साधा था;
नई दिल्ली। SIR के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार हमलों को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वोट चोरी जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल करके झूठी अफवाह फैलाने के बदले सबूत दिया जाना चाहिए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के इस बयान पर अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा था कि हलफनामा दें नहीं तो देश से माफी मांगें, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये जो हलफनामा मांग रहे हैं, ये सब बेकार की बात है। हलफनामा आने के बाद फिर वो कहेंगे कि ये 45 दिन बाद दिया है, इसलिए इसको रद्द करते हैं। ये सिर्फ बकवास करते हैं, सच सबको पता है, इसलिए सवालों का जवाब दें। आखिर इतने लोग एक एड्रेस पर कैसे रह रहे हैं। जब जवाब पास में नहीं है तो केवल नेहरू जी, इंदिरा जी, हलफनामा, शपथ पत्र की ही बात करेंगे। मुद्दों से पीछे हटते हैं, जवाब नहीं देते है।
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उस पर निशाना साधा था।