जन-जन को सारी सुविधाएं पहुंचाएंगे, यह जीत जनता को समर्पित: सीएम फडणवीस
सीएम ने कहा कि इन परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों को विकास के एजेंडे पर बात अच्छी लगती है।
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जिसे बीएमसी के नाम से भी जाना जाता है। यह चुनाव तय समय से करीब चार साल के अंतराल के बाद कराए गए हैं। बीएमसी चुनाव के लिए मतदान हुआ और अब जो रुझान सामने आए हैं, उसके मुताबिक बीएमसी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है। बता दें कि 25 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब ठाकरे परिवार का मुंबई महानगरपालिका पर शासन नहीं रहेगा।
सीएम ने जनता का जताया आभार
सीएम फडणवीस ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की पीएम मोदी के आशीर्वाद से बीजेपी आज यहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस विजय के बाद हमलोग संकल्प करते हैं, जन-जन को सारी सुविधाएं पहुंचाएंगे। मैं यह जीत जनता को समर्पित करता हूं।
जीत के साथ आती है जिम्मेदारी
सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मेरा संदेश है कि जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है। किसी भी किस्म के उन्माद से बचें। सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और निष्पक्षता से लोगों की सेवा करें।
स्व. बाला साहेब ठाकरे का मिला आशीर्वाद
सीएम ने कहा कि इन परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों को विकास के एजेंडे पर बात अच्छी लगती है। सीएम ने स्व. बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महायुति को उनका आशीर्वाद मिला है।