रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज बुधवार को सुबह 7 बजे से 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक का मतदान रुझान जारी कर दिया है। सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं धीरे-धीरे मतदान केन्द्रों पर वोटरों की संख्या बढ़ रही है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपील की। उन्होंने लिखा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।