आम आदमी पार्टी चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर अभी से ही जुटी! आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर सकती है जारी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर अभी से ही जुट गई है। वहीं आज गुरुवार को चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप ने पीएसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी आज विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी भी कर सकती है।
अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 3 महीने शेष हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के 58 विधायक, 4 बागी विधायक और भाजपा के 8 विधायक हैं