पंजाब के जालंधर विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत की उपचुनाव में जीत
जालंधर। देश में 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है। इनमें से जालंधर पश्चिम का रिजल्ट आ गया है। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल कर ली है।
रूझानों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल तीसरे स्थान पर हैं। जालंधर में भगत के घर पर जश्न मनाया जा रहा। भगत पहले दौर की मतगणना से ही बढ़त बनाए हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार बिंदर कुमार चौथे स्थान पर हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर पांचवें स्थान पर हैं।
बता दें आप विधायक के तौर पर अंगुराल के इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुई थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे।