आगरा में वायुसेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, खेतों में गिरता विमान लोगों ने देखा
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को एक वायुसेना मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में विमान के गिरते ही आग लग गई। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। वह पैराशूट के मदद से विमान से निकल गया।
जानकारी के अनुसार विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना आज शाम चार बजे की है। जब कागरौल के गांव बघा सोनगा के लोगों ने वायुसेना का विमान खेतों में गिरता हुआ देखा। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। तब तक विमान से लपटें उठने लगीं।