अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप! कहा- यूपी में उपचुनाव है, इसलिए बीजेपी ने बहराइच में दंगा करवाया...
लखनऊ। बहराइच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं इसलिए बहराइच में यह दंगा करवाया गया है क्योंकि उपचुनाव को लेकर बीजेपी वाले घबराए हुए हैं। बहराइच हिंसा में बीजेपी किसी को न्याय नहीं दे सकती है। वहां के लोगों को न्याय कोर्ट से ही मिलेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन में डीजे को लेकर दो वर्गों में विवाद हो गया। विवाद पथराव से शुरू होने के बाद फायरिंग तक पहुंच गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।