एकनाथ शिंदे संग अमित शाह की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए महायुति गठबंधन के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार नई दिल्ली पहुंच चुके है। उम्मीद है कि अमित शाह समेत भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इन बैठकों के दौरान अगले मुख्यमंत्री पर फैसले को अंतिम रूप देगा।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर सस्पेंस बना हुआ है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 132 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें हासिल कीं।