अवध ओझा AAP में हुए शामिल! पहले प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा से मांगी थी टिकट
नई दिल्ली। शिक्षाविद और मोटिवेशनेल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
ओझा इससे पहले केजरीवाल और पार्टी नेता सिसोदिया के साथ ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह आधिकारिक तौर से पार्टी से जुड़े। बताया जा रहा है कि वह प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था।