नई दिल्ली। कांग्रेस के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। नेता विपक्ष बनने के लिए जितने संख्या की जरूरत होती है उतना कांग्रेस ने लाया है।
बता दें कि कांग्रेस को 18वीं लोकसभा चुनाव में 99 सीट आई है। सूत्रों ने बताया कि आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का नेता विपक्ष बनना लगभग तय है।