दिल्ली । भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "चाहे झारखंड में सीता सोरेन हो या महाराष्ट्र में शाइना एनसी हो, ऐसा क्यों है कि जब एक महिला अपने सिद्धांतों के लिए राजनीति में चुनाव लड़ती है अथवा आवाज़ उठाती है, तो INDI गठबंधन के नेता उसके खिलाफ बहुत ही मर्यादा विहीन बयान देते हैं...अगर INDI गठबंधन के पुरुष नेता मुद्दों के आधार पर भाजपा अथवा NDA की महिला प्रतिनिधियों के साथ वाद-विवाद करें, तो यह स्वीकार्य है लेकिन ओछी टिप्पणी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना, यह कहां तक मुनासिब है, यह हमें सोचना चाहिए..