बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को कुचल दिया, जिसमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। वहां पर उसका इलाज जारी है। करण भूषण सिंह इस सीट के मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं।