यूपी में उपचुनाव की तारीख का हुआ एलान, गाजियाबाद समेत 9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। वोटों की गिनती और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है।
यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है उसमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 में से एक सीट मिल्कीपुर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।