मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सीएम पद का इस्तीफा सौंपा, जानें अब कौन बन सकते हैं मुख्यमंत्री?
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे।
राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। बता दें महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की। अभी तक महाराष्ट्र में सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है।
माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे चल रहा है। फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं।