आतिशी के अनशन स्थल पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन, सोमवार से इसी जगह पर धरना देने की दी धमकी, जाने क्या है मामला
नई दिल्ली। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां दिल्ली की जल मंत्री आतिशी जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वे भी सोमवार से धरना देंगे।
प्रदर्शनकारी संदीप भारद्वाज ने कहा कि मैं डीटीसी बस मार्शल हूं। 31 अक्टूबर 2023 को दिल्ली सरकार ने हमें पत्र भेजकर बताया कि हमें नौकरी से निकाला जा रहा है। 8 महीने तक हम राजघाट पर धरना देते रहे। सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। हम सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं - अगर कल शाम 5 तक हमारे लिए कोई ठोस फैसला नहीं हुआ तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे।