सीएम योगी ने हाथरस पहुंच कर पुलिस लाइन में की बैठक, अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले
हाथरस, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कल बड़ी घटना घटित हुई। भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई। जिससे 121 लोगों की मौत हो गई। आगरा, अलीगढ़ और हाथरस के अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी हाथरस पहुंच गए हैं। सीएम योगी वहां पहुंच कर हाथरस पुलिस लाइन में बैठक की। फिर उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कल भोले बाबा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी। इस दौरान भगदड़ मच गई जिसकी वजह से 121 लोगों की मौत हो गई।