दिल्ली में पानी पर बढ़ा क्लेश, अरविंद केजरीवाल सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। पानी को लेकर अब सियासी क्लेश भी बढ़ गया है। इस बीच पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
इसमें उसने दिल्ली को अधिक पानी की आपूर्ति करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को निर्देश देने की मांग की है। केजरीवाल सरकार ने कम से कम एक महीने पानी की सप्लाई करने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि भीषण गर्मी में दिल्ली की पानी की ज़रूरत बढ़ी है। देश की राजधानी की जरूरत पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है।