अब तक चार सीटों पर मतगणना पूरी, आयोग ने उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, जानें कौन सी सीट से कौन जीता
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक चुनाव आयोग ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें बीजेपी के तीन उम्मीदवार सूरत(24) से मुकेशकुमार चंद्रकांत दलाल (निर्विरोध), चित्रदुर्ग(18) से गोविंद मकथप्पा करजोल और जयपुर(7) से मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है। तो वहीं जालंधर(4) सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को जीत मिली है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी 237, कांग्रेस 98, एसपी 35, टीएमसी 30, डीएमके 21, टीडीपी 16, जेडीयू 14, एसएस(यूबीटी) 11, एनसीपी(एसपी) 07 और राजद 04 सीटों पर आगे चल रही है।