महिला पहलवान यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर अदालत ने किए आरोप तय

Update: 2024-05-10 12:41 GMT


नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 5 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण पर आरोप तय कर किए हैं। अब उन्हें ट्रायल फेस करना पड़ेगा।

कोर्ट का यह फैसला भाजपा के लिए भी मुसीबत बन गया। खासकर कैसरगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि वह बृजभूषण के पुत्र हैं। इस बार बृजभूषण का टिकट काटकर पुत्र करण सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354 एवं 354 ए के तहत आरोप तय किए हैं। अब उन्हें अदालत में अपना बचाव सबूत के साथ करना पड़ेगा। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह बार-बार यही कहकर पल्ला झाड़ते रहे कि उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है। गौरतलब है कि अब चुनावी प्रचार के दौरान विपक्ष इस फैसले का जमकर फायदा उठाएगा।

Tags:    

Similar News