दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने 26 iPhone 16 Pro max पकड़े, महिला टिशू पेपर में छिपाई थी फोन
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम को एक महिसा यात्री के बैग से 26 आईफोन मिले हैं। महिला हॉग कॉग से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। वह अपने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।