खतरनाक एमपॉक्स अब भारत में दे सकती है दस्तक! अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड हो रहे हैं तैयार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। खतरनाक एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स अब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में फैल चुकी है। ऐसे में भारत में चिंता का विषय बन गया है। इस वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमाओं पर अधिकारियों को आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
साथ ही सरकार ने अस्पतालों को मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने जल्द पता लगाने के लिए बढ़ी निगरानी के बीच एमपॉक्स के लिए देश की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल देश से एमपॉक्स का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है।