केंद्र सरकार पर बरसने को दिल्ली आ रही हैं दीदी! जानें दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने क्या कहा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी। दिल्ली के लिए वह निकल चुकी है। कल नीति आयोग के कार्यक्रम में भाग लेगी।
सीएम ममता ने कहा कि मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी। उनके मंत्रियों और भाजपा नेताओं का रवैया ऐसा है कि वे बंगाल को विभाजित करना चाहते हैं। वे आर्थिक नाकेबंदी के साथ-साथ भौगोलिक नाकेबंदी भी लगाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार और बंगाल को बांटने के लिए अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। हम अपनी आवाज रिकॉर्ड करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए मैं वहां मौजूद रहूंगी।