नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी को 13, कांग्रेस को 4, जनता दल को 2, आम आदमी पार्टी को 1 और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट मिली है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 4 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी 233, कांग्रेस 94, एसपी 34, टीएमसी 29, डीएमके 21, टीडीपी 16, जेडीयू 14, एसएस(यूबीटी) 10, एनसीपी(एसपी) 07 और राजद 04 सीटों पर आगे चल रही है।