चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की बदली तारीख, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की मतगणना की तारीख भी बदली
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख बदल दी है। बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव अब 1 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख भी बदली गई है। विधानसभा चुनावों की मतगणना अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हरियाणा में आगामी त्योहार के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए निर्णय लिया गया, जो अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या उत्सव मनाते आ रहे हैं।