नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव आयोग द्वारा शाम 5 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 24, कांग्रेस को 7, जनता दल को 2, शिवसेना को 1, आम आदमी पार्टी को 1 और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और एसकेएम को 1 सीटें मिली है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी 219, कांग्रेस 91, एसपी 35, टीएमसी 29, डीएमके 22, टीडीपी 16, जेडीयू 12, एसएस(यूबीटी) 9, एनसीपी(एसपी) 01 और राजद 04 सीटों पर आगे चल रही है।