दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के चेहरे साफ, मुकेश अहलावत होंगे नया चेहरा, जानें और कौन-कौन हैं शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट अब तय हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के अनुसार, इस कैबिनेट में मुकेश अहलावत, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन के नाम शामिल हैं। वहीं मुकेश अहलावत इस कैबिनेट में नया चेहरा होंगे, जो सुल्तानपुर माजरा के विधायक हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। उनके साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।