दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जांच के बाद पुलिस ने कही ये बात
नई दिल्ली। दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मंच मच गया। DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ऑफिस में सोमवार सुबह 9:35 बजे एक ईमेल आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लाइट की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आज जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को सुबह 9:35 बजे IGI एयरपोर्ट स्थित DIAL ऑफिस में एक ईमेल आया जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी। तदनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।