यूपी लोकसभा चुनाव के परिणाम में सपा और बीजेपी बराबर, दोनों 35 सीटों पर आगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। अभी तक के आए रुझानों में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में बराबर का टक्कर दिख रहा है। चुनाव आयोग द्वारा शाम 5 बजे के आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी 35, बीजेपी 35, कांग्रेस 6, रालोद 2 और आजाद समाज पार्टी 1 सीटों पर आगे चल रही हैं। इस बार चुनाव परिणाम में बसपा नजर नहीं आ रही है जबकि 2019 के चुनाव में बसपा ने 10 सीटें जीती थीं।