झारखंड: सीपीआई(एम) ने विधानसभा चुनाव के लिए 9 सीटों के उम्मीदवारों की सूची की जारी
रांची। सीपीआई(एम) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 9 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
सीपीआई(एम) द्वारा जारी सूची के मुताबिक, सीपीआई(एम) ने तामार सीट से सुरेश मुंडा, बहरागोड़ा से सपन महतो, सिसई से मधुवा कच्छप, चतरा से पुन भुइयो, जामताड़ा से लखन लाल मंडल, पाकुर से मोहम्मद शेख सैफुद्दीन, महेशपुर से गोपीन सोरेन, जामा से सनातन देहरी और मंदार कीर्ति मुंडा से उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा।