कल होगी विधायक दल की बैठक, उपराज्यपाल से भी मिलेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी मंगलवार की शाम को एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। वहीं पर सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने की संभावना जताई जा रही है। इसकी पुष्टि एलजी कार्यालय ने की है। साथ ही विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे होगी।
दिल्ली एलजी कार्यालय के मुताबिक उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की बैठक कल शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में होगी। वहीं आज मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के घर पर करीब एक घंटे तक बैठक चली। अभी कुछ ही देर में पीएसी की बैठक होगी जिसमें नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी।