जम्मू कश्मीर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी से लेकर अमित शाह समेत 40 नेता शामिल
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया गया है। लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।