नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ था। मगर विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी है। अब बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी।
दरअसल, मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। इसलिए बुधवार को सदन की कार्यवाही होगी। बता दें कि राज्यसभा में हंगामा गौतम अदाणी के मुद्दे पर हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अदाणी मामले पर चर्चा की मांग की लेकिन राज्यसभा सभापति ने नियमों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद हंगामा होने लगा।